#KanganaRanaut #DeepikaPadukone #EntertainmentNews<br />दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की फिल्म 'गहराइयां' काफी धूमधाम से 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर रिलीज हो गई है। फिल्म को अभिनेत्री कंगना रणौत ने बुरी तरह लताड़ते हुए इंस्टाग्राम स्टारीज पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने मनोज कुमार के 'हिमालय की गोद में' के गीत 'चांद सी महबूबा' के साथ अपने विचार पोस्ट करते हुए कहा, "मैं भी इसी पीढ़ी की हूं, लेकिन मैं इस तरह के रोमांस को समझती हूं... नई पीढ़ी/नए जमाने/शहरी फिल्मों के नाम पर कचरा मत बेचो प्लीज... बुरी फिल्में बुरी फिल्में ही हैं, कोई भी स्किन शो या पोर्नोग्राफ़ी इसे बचा नहीं सकती... यह एक बुनियादी तथ्य है कोई गहराइयां वाली बात नहीं है